25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दिया जायेगा : जोबा माझी

गुवा में सेल प्रबंधन की ओर से स्थानीय लोगों को विस्थापित करने को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन में बुधवार को सांसद जोबा माझी पहुंचीं.

गुवा.

गुवा में सेल प्रबंधन की ओर से स्थानीय लोगों को विस्थापित करने को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन में बुधवार को सांसद जोबा माझी पहुंचीं. सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे. सांसद ने जाटा हाटिंग बस्ती में जाकर समस्याएं जानीं. विस्थापित हो रहे लोगों ने बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर लीज क्षेत्र में वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ रहा है. उन्होंने नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की. सर्वे में लगभग 100 परिवार छूट रहे हैं. सांसद ने कहा कि गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे. सभी परिवार का पुनर्वास होना चाहिए. जरूरत पड़ी, तो मामले को संसद में उठाएंगे.

सीजीएम से वार्ता में बोलीं- सेल को माइंस चलाना मुश्किल कर देंगे

ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सांसद ने सेल गुवा के सीजीएम भास्कर को डायरेक्टर बंगला में बुलाकर ग्रामीणों की मांगों से अवगत कराया. सांसद ने कहा विस्थापन से पूर्व सभी परिवारों का पुनर्वास होना चाहिए. सेल के विस्तारीकरण में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. हमारे पूर्वजों ने खून पसीने से सेल को सींचा हैं. स्थानीय लोगों की अनदेखी हुई, तो बड़ा जन आंदोलन होगा. रोजगार नहीं देंगे व जमीन से भी बेदखल करेंगे, तो सेल को यहां माइंस चलाना मुश्किल कर देंगे. सीजीएम ने आश्वासन दिया कि स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा नहीं होगी. छूटे परिवारों के विषय में सकारात्मक पहल की जायेगी.

जिला बदर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के महामंत्री अंतर महाकुड़ ने यूनियनों के सदस्यों के साथ सांसद से मुलाकात की. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को 06 माह के लिए जिला बदर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी. सांसद ने कहा कि उपायुक्त से बात की जायेगी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, जिप अध्यक्ष सह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा, केंद्रीय सदस्य सह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के अभिषेक सिंकू, मोहम्मद तबारक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम, बुधराम लागुरी, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ गुप्ता, वृंदावन गोप, जीरेन सिंकू व अशोक दास आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel