बंदगांव. बंदगांव की सावनिया पंचायत के लगोरा गांव में बीएसएनएल मोबाइल टावर का सिग्नल एक सप्ताह से नहीं है. इसे लेकर समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा लगोरा चातमा, जलमय कारिका, आंगरिया, कुदाडीह, हारणी, गुइरी, लोंकगटा, रातुंग, कारकाटा, दिगी में प्राइवेट कंपनी के एक भी मोबाइल टावर नहीं है, बीएसएनएल का टावर है वह भी ढंग से काम नहीं कर रहा है. इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों के एक भी टावर उपलब्ध नहीं हैं.
इसके बाद कारण मोबाइल सिग्नल के लिए ग्रामीण काफी परेशानी में रहते हैं. मोबाइल में सिंगल नहीं होने से बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी हो या पदाधिकारी हो किसी से भी संपर्क नहीं हो पाता है.
इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है. ग्रामीणों ने कुदाडीह, ग्राम लागोरा, और सावनिया में प्राइवेट कंपनियों के टावर लगाने व बीएसएनएल का टावर को सही ढंग से चलाने की मांग की है. समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण आदोलन करेंगे. बैठक में सुमन मुंडरी, मेरी होरो, शांति बोदरा,कैरी मुंडरी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है