24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बच्चों के पालन-पोषण में कोताही या कमी न हो : जिला जज

बच्चों के पालन-पोषण में कोताही या कमी न हो : जिला जज

चाईबासा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बुधवार को जिले के बाल गृह (छाया बालिका व बाल कुंज), विशेष विद्यालयों ( आशा किरण और प्रेरणा) और संप्रेषण गृह का दौरा किया. उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर और संचालकों से बातचीत कर स्थिति जानी. बच्चों में मिठाई बांटी. जिला जज ने बाल गृह के अधिकारियों से कार्य के दौरान होने वाली कठिनाइयां जानीं. उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन-पोषण में कोताही या कमी नहीं होनी चाहिए. किसी परेशानी या आवश्यकता के लिए सीधे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार नियमित तौर पर बाल गृहों में भ्रमण का क्रम बना रहेगा. बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में पूर्ण योगदान देने का निर्देश दिया. उन्होंने संप्रेषण गृह के बच्चों का हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना बहुत सुखद अनुभव रहा. बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव कार्य करेंगे. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, रजिस्ट्रार सह किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी सुप्रिया रानी तिग्गा, संप्रेषण गृह के अधीक्षक खुशेंद्र सोन केसरी, प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, बाल कल्याण समिति के सद्स्य अमित पति, जयदू करजी, मो शमीम, छाया बालिका गृह की अधीक्षक नरगिस खातून, डीपीओ पुनीता तिवारी, जेजेबी सदस्य संजय बिरुवा समेत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel