नोवामुंडी.
आजसू पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त रहने के आरोपी नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लोहार, जिला सचिव राकेश राउत व अनुसूचित जाति मोर्चा के नोवामुंडी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कारुवा को मुख्य जिला संयोजक दामु बांडरा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया कि आजसू जिला समिति पश्चिमी सिंहभूम की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद नोटिस किया गया है. आप सभी पर आजसू पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने का आरोप है. बताया गया कि आजसू पार्टी के अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने 4 जुलाई को जनहित में कार्यक्रम तय था, जिसमें सभी श्रमिक संघ के पदाधिकारी प्रभावित रैयत, ग्रामीणों व स्थानीय बेरोजगार युवाओं के आंदोलन में उपस्थित थे. आप सभी विरोध में शामिल थे. प्रथम दृष्टया आप लोग पार्टी विरोधी के रूप में शामिल पाये गये. सभी को एक सप्ताह के अंदर अपना अपना स्पष्टीकरण का जवाब जिला समिति को देने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर पार्टी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है