23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नगर निकाय का चुनाव अप्रैल में संभव, ओबीसी सर्वे का काम पूरा

चाईबासा : बीएलओ व नप कर्मियों ने 21 वार्डों में किये 36498 लोग चिह्नित

चाईबासा.आगामी अप्रैल माह में संभावित नगर निकाय के चुनाव को लेकर चाईबासा में ओबीसी के मतदाताओं का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. बीएलओ व नप कर्मियों ने नगर परिषद के कुल 21 वार्डों में किये सर्वे में शहर में ओबीसी के कुल 36498 वोटरों को चिह्नित किया है. इसके साथ ही सभी वार्डों में बूथ बनाने की तैयारी की भी की जा रही है. सर्वे करवा रहे नप कर्मी गणेश सिंकू नेक बताया कि अभी शहर के सभी 21 वार्डों में बूथ बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने संभावना जतायी कि सर्वे के बाद विभिन्न वार्डों में 1400 बूथ बनाये जा सकते हैं.

1400 वोटरों पर एक बूथ बनाया जायेगा : संतोषी

वहीं, नप की प्रशासक संतोषी मुर्मू ने बताया कि चुनाव आयाेग नगर निकाय के चुनाव की तैयारी कर रही है. ऐसे में जल्दी ही चुनाव होने वाला है. मतदाता सूची का वार्ड वार बिखंडी करण होने पर बूथ की संख्या बढ़ सकती है.1400 वोटरों पर एक बूथ बनाया जायेगा. उससे अधिक संख्या होने पर बूथ की संख्या बढ़ाई जायेगी. इसके लिए वार्ड की जनसंख्या को एक हजार से भाग देना होगा. हालांकि पूर्व नगर 2022 में नप चुनाव की तैयारी के क्रम में परिषद अंतर्गत कुल 35 बूथ बनाये गये थे, लेकिन चुनाव नहीं होने के कारण यह मामला स्थगित हो गया था.

2011 में चाईबासा नगर परिषद में 26 वार्ड थे

इधर, संभावित चुनाव की तैयारी के क्रम में शहर में बीसी-1 के अंतर्गत 15629, बीसी-2 के अंतर्गत 3860 लोगों की पहचान के लिए सर्वे किया गया है. इसी तरह अनुसूचित जन जाति के 5689 व अनुसूचित जाति के 3183 लोगों का सर्वे किया गया. इसके अलावा शहर के सामान्य जाति के 8137 वोटरों की भी सर्वे हुआ है. गौरतलब है कि वर्ष 2011 में चाईबासा नगर परिषद के अंतर्गत कुल 26 वार्ड हुआ करते थे. उस समय शहर की कुल आबादी 69665 हुआ करती थी, वहीं, परिसीमन के बाद नप क्षेत्र का आकार छोटा हो गया. इसके साथ ही आबादी भी घट गयी. नप कर्मियों के अनुसार मौजूदा समय में शहर 21 वार्ड वाले इस शहर की आबादी घटकर 48306 हो गयी है. फिलहाल वार्डों की संख्या घटकर 21 रह गयी है.

कहां कितने वोटर

किन वार्डों में कितने वोटर

वार्ड संख्या 1- 2309

वार्ड संख्या 2-1040वार्ड संख्या 3-1955

वार्ड संख्या 4-1069वार्ड संख्या 5-1653

वार्ड संख्या 6- 1664वार्ड संख्या 7-1991

वार्ड संख्या 8- 1731वार्ड संख्या 9- 1961

वार्ड संख्या 10- 1671वार्ड संख्या 11- 1631

वार्ड संख्या 12- 885वार्ड संख्या 13- 2163

वार्ड संख्या 14- 2079वार्ड संख्या 15-1904

वार्ड संख्या 16- 1980वार्ड संख्या 17- 2069

वार्ड संख्या 18- 1583वार्ड संख्या 19- 1287

वार्ड संख्या 20- 1742वार्ड संख्या 21-2131

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel