चाईबासा. जुलाई महीने में अभी 15 दिन बचा है. माह के पहले 16 दिनों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में जुलाई की औसत बारिश 271.7 मिमी है. हालांकि, 16 जुलाई तक 278.4 मिमी बारिश हो चुकी है. दरअसल, झींकपानी और टोंटो प्रखंड का वर्षा मापक यंत्र खराब रहने के कारण उनका आकंड़ा उपलब्ध नहीं है. अबतक हुई भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इसका असर धान की खेती के साथ अरहर, उरद, मूंगफली व मड़ुआ की खेती पर भी पड़ने लगा है. जिले में अबतक धान की मात्र 4.15 % रोपनी हो सकी है, जबकि 7.56% छींटा विधि से खेती हुई है. कुल 6.11% में धान लगाया जा सका है. इसी तरह मक्का 12.29 % लगाया जा सका है. अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी की खेती नहीं की जा सकी है. इस बार अबतक 5.35% खेती कार्य हो पाया है. किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
गोइलकेरा में सर्वाधिक व तांतनगर में सर्वनिम्न बारिश हुई.
जुलाई में जिले में सबसे ज्यादा बारिश गोइलकेरा प्रखंड में हुई है. यहां अबतक 417 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, कुमारडुंगी प्रखंड में 406.8 मिमी बारिश हुई है. तांतनगर में सबसे कम 140.8 मिमी बारिश हुई है.एक माह बाद खिली धूप गांव-बाजार में सन्नाटा, खेती में जुटे किसान परिवार
अतिवृष्टि से जूझ रहे क्षेत्र के किसानों को बुधवार के दिन थोड़ी राहत मिली. मंगलवार की शाम को बारिश थमी. एक महीने बाद बुधवार की सुबह धूप खिलने से उत्साहित किसान खेतों की ओर चले. पूरे परिवार के साथ खेती कार्य में जुट गये. कहीं ट्रैक्टर से तो कहीं टिलर मशीन से खेती काम को आगे बढ़ाया गया. किसान अपने खेतों में तैयार चारा को उठाकर तैयार खेतों में रोपनी करने लगे. किसानों व परिवार के लोगों के खेतों में जाने के कारण गांवों में सन्नाटा पसरा रहा है. दिन में बाजार खाली रहे. बसों में यात्री कम दिखे. दुकानों में ग्राहक नजर नहीं आये. खाद- बीज की दुकानों में चहल- पहल रही. हालांकि, बुधवार को दिन में 11 बजे के बाद आधा घंटा मूसलाधार बारिश हुई. दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हुई, परंतु किसान खेतों में डटे रहे. किसान निर्मल गागराई ने कहा कि एक बार का चारा पानी में बह चुका है. दोबारा रिस्क लेकर खेतों में रोपनी की है.जुलाई में अबतक प्रखंडवार हुई बारिश
प्रखंड
बारिश (मिमी में)
चाईबासा258.6खूंटपानीयंत्र खराब झींकपानी 28.96टोंटो यंत्र खराबजगन्नाथपुर 174.6नोवामुंडी 185.8
मझगांव 140.9कुमारडुंगी 406.8मंझारी 210तांतनगर 140.9चक्रधरपुर 290.4
सोनुवा 334.8गुदड़ी 352.4
गोइलकेरा 417मनोहरपुर 369.8
आनंदपुर 370.0बंदगांव 294.0
हाटगम्हरिया 219डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है