21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संयुक्त यूनियनों ने बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर जताया विरोध

गुवा में सेल प्रबंधन से 21 जुलाई को होगी वार्ता

गुवा . झारखंड की खदानों में बायोमीट्रिक हाजिरी लागू करने के सेल प्रबंधन के फैसले का विरोध जारी है. गुवा राम नगर स्थित बीएमएस कार्यालय में रविवार देर शाम संयुक्त यूनियनों की बैठक हुई. इसमें भारतीय मजदूर संघ, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सारंडा मजदूर संघ, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ सप्लाई मजदूर संघ, झारखंड मजदूर यूनियन, सीटू के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि सेल प्रबंधन ने 1 जुलाई 2025 से बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था. इसका संयुक्त यूनियन की चारों इकाइयों ने कड़ा विरोध किया. झारखंड मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि सेल प्रबंधन साजिश के तहत इंटक (चौबे ग्रुप) के साथ मिलकर डीएलसी (धनबाद) में मजदूरों के पक्ष को कमजोर करने में लगी है. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई को गुवा की सभी ट्रेड यूनियन सेल प्रबंधन से बायोमैट्रिक हाजिरी को खारिज करने के लिए वार्ता करेगी. बैठक में बीएमएस से समीर पाठक, मुकेश लाल, सीटू से रमेश गोप, राकेश चक्रवर्ती झारखंड मजदूर संघर्ष संघ से राजेश यादव, प्रदीप सुरीन, झारखंड मजदूर यूनियन से हेमराज सोनार, प्रकाश राउत, सारंडा मजदूर संघ से राजकुमार झा, निर्मलजीत सिंह,क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ से लालबाबू गोस्वामी, विद्याकांत झा, राकेश सुण्डी, अमरनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel