चाईबासा. जिले के उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन पर निर्धारित कर्तव्य में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता सहित अन्य गंभीर शिकायतों के बाद दो प्रभारी प्रधानाध्यापक, एक प्रधान लिपिक व एक अनुसेवी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके तहत त्रिदिप कुमार साहू, प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय, बालजोरी-सोनुआ और प्रमिला कुजूर प्रभारी प्रधानाध्यापिका बुनियादी विद्यालय, आसनतलिया सोनुआ को विद्यालय संचालन में लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही खूंटपानी प्रखंड के प्रधान लिपिक हलीम अख्तर के विरुद्ध कर्तव्यहीनता एवं कार्यालय को गुमराह करने के तदर्थ आरोप पत्र गठित किया गया है. वहीं विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. इसके अलावा जिला भू-अर्जन शाखा के अनुसेवी सागर हांसदा को कार्यालय में बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है