25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तालीम की बुनियाद पर ही खड़ा होता है सभ्य समाज का महल : कपूर

चक्रधरपुर के उर्दू माध्यम विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया.

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के उर्दू माध्यम विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. समारोह में 30 विद्यार्थियों ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में ए-प्लस ग्रेड प्राप्त कर एक मिसाल कायम की. इस अवसर पर शिक्षा, अनुशासन और समाज में शिक्षा की भूमिका पर गहन विचार साझा किये गये.

सुपर 30 का सम्मान

इस सम्मान समारोह में सुपर 30 नाम से चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. ये मेधावी छात्र-छात्राएं चक्रधरपुर के चार उर्दू विद्यालयों से थे. उर्दू टाउन उच्च विद्यालय, उर्दू टाउन मध्य विद्यालय, सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय और दंदासाई उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों को सम्मान मिला. सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय से समीरा आजमी, जिया अली, मासूमा, हुमैरा सारिया, अफिया नाज, मोबाशिरा इरम फहीम, अशिबा सेहरिश, अरूफा नाज, सादिया तबस्सुम, हनीफा नाज, आयशा परवीन, हिफजा नाज, आयशा नाज, मोहम्मद इमरान राशिद, मोहम्मद अफरोज और राज अंसारी शामिल थे. वहीं उर्दू टाउन मिडिल स्कूल से असजद अकरम, नायाब नाज, अलीशा नाज, आलिया परवीन, जरीन परवीन, कुलसुम परवीन, सोलजर अली और ओमान रजा को सम्मानित किया गया. दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल से सुफियान अली, राबिया खानम, आशिया परवीन और ऐमन निशा को सम्मान मिला. सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय से अलीशा नाज़ और जुबी आलिया को यह उपलब्धि प्राप्त हुई.

सफलता के जुनून जरूरी

समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर ने कहा कि तालीम की बुनियाद पर ही समाज का महल बनता है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए जुनून जरूरी है. यदि आप एक-दूसरे की मदद करने की भावना रखते हैं और अनुशासित रहते हैं, तो सफलता निश्चित है. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर ने कहा कि दौलत से ज्यादा इल्म जरूरी है. इल्म है तो दुनिया की सारी दौलत आपकी है. उपाध्यक्ष हाजी इकराम हुसैन ने कहा कि तालीम का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान बनना और ऊंचा ओहदा हासिल करना होना चाहिए. मौके पर संस्था के सचिव बैरम खान, उप सचिव सद्दाम हुसैन मौजदू थे.

चारों विद्यालय के प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित

इस अवसर पर चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. इनमें उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के हेडमास्टर मो कयूम, उर्दू टाउन मिडिल स्कूल की हेडमिस्ट्रेस कौसर परवीन, सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय के अहमद जमाल और दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल के हेडमास्टर शाहिद अनवर शामिल हैं.सम्मान समारोह की शुरुआत छात्रा अर्शी की कुरान की तिलावत से हुई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. प्रमुख रूप से नईम अख्तर, अंजुम फिरदौसी, अब्दुस्सलाम, तारिक अनवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel