बंदगांव. बंदगांव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में कक्षा 6 और 8 के विद्यार्थियों के बीच झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा प्रदत्त पुस्तकों का वितरण पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ने किया. ग्रीष्मावकाश के बाद फिर से विद्यालयों का खुलना शुरू हो गया है. ग्रीष्म अवकाश के पूर्व ही सारी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. बच्चे अगले कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं. तो ऐसे में उनका यह नया अनुभव होगा.
इस मौके पर पंसस तीरथ जामुदा ने विद्यालय पहुंच कर पुस्तकों का वितरण किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि वर्तमान समय काफी प्रतिस्पर्द्धा है. बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हेमंत महतो, सहायक शिक्षक गोपीनाथ प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है