26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : साईं महोत्सव का पंडाल गिरा, एक बच्ची समेत 10 लोग घायल

चाईबासा : गुरुवार शाम को अचानक आयी तेज आंधी-पानी से गांधी मैदान में बना पंडाल गिरा

चाईबासा.गुरुवार शाम को अचानक आयी तेज आंधी-पानी से गांधी मैदान में बना साईं महोत्सव का पंडाल गिर गया. पंडाल गिरने से पंडाल के अंदर भगदड़ मच गयी. इसकी चपेट में आने से 7 पुरुष, 2 महिला और एक बच्ची के घायल होने की खबर है. बांस व कपड़े को काट-काट कर लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. पंडाल गिरने की खबर मिलते ही लोग वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये हैं. खबर लिखे जाने तक वहीं डीएसपी, सदर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस भी पहुंचे थे. नगर पालिका से दो जेसीबी मंगवाया गया. जेसीबी से पंडाल में लगे बांस को हटाया गया. देर रात तक लोग राहत कार्य में लगे रहे. राहत कार्य में त्रिशानु राय, हृदय शंकर बिरूवा, अक्षय गुप्ता, द्वारिका शर्मा समेत आयोजन समिति के लोग जुटे थे.

भजन संध्या का होना था आयोजन

ज्ञात हो कि श्री साईं परिवार की ओर से गांधी मैदान में श्री साईं महोत्सव का आयोजन किया गया था. पंडाल का निर्माण वर्मा टेंट हाउस के द्वारा किया गया था. दिन में साईं पूजन किया गया. रात्रि में भजन संध्या कार्यक्रम होना था. इस दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel