जगन्नाथपुर. पान-तांती समाज ने शुक्रवार को जगन्नाथपुर में बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम जिला) के प्रथम विधायक स्व मुकुंद राम तांती की 20वीं पुण्यतिथि मनायी. समाज ने मुकुंद राम तांती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम पान-तांती संघ के प्रखंड अध्यक्ष शरण पान की अगुवाई में हुआ. श्री पान ने कहा कि मुकुंद राम तांती के सपनों को साकार करना है. समाज के लोगों को एकजुट होकर शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. अभिमन्यु पान ने कहा कि हमारे समाज की स्थिति खराब हो रही है. हमारे समाज को हक, अधिकार और पहचान नहीं मिल पायी है. हमें लड़ कर अधिकार लेना पड़ेगा. श्रद्धांजलि समारोह में शेखर दास, रोशन पान,शशि दास,राजकिशोर पान आदि समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
कौन थे मुकुंद राम तांती
15 मार्च, 1902 को सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर के पोखरिया गांव में जन्मे मुकुंद राम तांती स्वतंत्रता सेनानी व सामाजिक कार्यकर्ता थे. आजाद भारत में बिहार विस के लिये 1952 में हुए प्रथम चुनाव में उन्होंने बहरागोड़ा विस क्षेत्र से जीत दर्ज कर विस पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है