चाईबासा
.पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को अपडेट किया जा रहा है, हालांकि कई प्रमुख विभागों में चिकित्सकों की कमी है. ऐसे मरीजों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है. इससे पैसे व समय दोनों खर्च होते हैं. सदर अस्पताल में फिलहाल हृदय रोग और चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हैं. मरीजों को आवश्यक इलाज नहीं मिल पा रहा है. प्रतिदिन चर्म रोग के मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें बिना इलाज कराये लौटना पड़ता है. गौरतलब हो कि चर्म रोग विभाग में दो-ढाई वर्षों से पद खाली पड़ा है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों या क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है. स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्था से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले मरीजों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनके पास प्राइवेट में जांच कराने के लिए रुपयों का अभाव रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है