चाईबासा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने की. यह सत्र 2023-25 की आखिरी बैठक रही.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समय के साथ-साथ सम्मेलन की गतिविधियों में निखार आ रहा है. इस सत्र में 5000 नये सदस्य बने हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर व उत्कल प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की शाखाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. बैठक में आगामी सत्र 2025-27 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी. अगले सत्र के लिए पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, दिल्ली को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि सभी 18 प्रांतों से गोयनका को मनोनीत किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने उन्हें बधाई दी.28वां अधिवेशन दिल्ली में 6 व 7 सितंबर को:
सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन 6 व 7 सितंबर को नयी दिल्ली में होगा. राष्ट्रीय कार्यालय का निर्माण जल्द पूरा कराने की बात कही. भवन का नाम सीताराम रुंगटा मारवाड़ी सम्मेलन भवन होगा. बैठक में शादी-विवाह में फिजूलखर्च, प्रीवेडिंग शूट, दूसरे शहर में जाकर विवाह करने पर रोक पर परामर्श किया गया. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल ने प्रतिनिधित्व किया. बैठक में पुरुषोत्तम शर्मा व रमेश खिरवाल चाईबासा से पहुंचे थे.मारवाड़ी सम्मेलन वैश्य महिला संगठन के पदाधिकारियों का चाईबासा में अभिनंदन
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन वैश्य महिला संगठन रांची की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा विजयवर्गीय, संजीव विजयवर्गीय व रांची की निवर्तमान उप महापौर के चाईबासा आगमन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा ने अभिनंदन किया. मौके पर पदाधिकारियों के साथ समाज के विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह चाईबासा शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल, जिला अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, शाखा उपाध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, निरंजन गोयल, शाखा सचिव रुपेश अग्रवाल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है