22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बॉक्स पर डीजे लिखा हुआ पाया गया, तो कार्रवाई होगी

चाईबासा : ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

चाईबासा.ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने सभी समुदायों से अपने-अपने पर्व को शांति और सद्भावना पूर्व वातावरण में मनाने का आह्वान किया. पदाधिकारियों ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

एसडीपीओ बहामन टुटी ने कहा कि अगर असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि की जाती है, तो इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को जरूर दें. रामनवमी जुलूस में सभी अखाड़ा समिति को सरकार की गाइड लाइन का पालन करने निर्देश दिया गया. जिसमें ज्यादा ऊंची आवाज पर बॉक्स नहीं बजाने, डीजे बजा पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहने. अगर किसी पर बॉक्स पर डीजे लिखा हुआ पाया गया, तो उस साउंड सिस्टम धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

सरहुल शोभा यात्रा एक को : समिति

वहीं, सरहुल पूजा समिति ने बताया कि एक अप्रैल को सरहुल शोभा यात्रा चाईबासा के मेरीटोला चौक से दिन के तीन बजे निकाली जायेगी, जो रात आठ बजे समाप्त होगी. बैठक में बीडीओ अभिताभ भगत, सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, नगर प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी निखिल राय, रंजीत उरांव समेत पेजयल विभाग, बिजली विभाग के अलावा, चाईबासा चेंबर के पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, महावीर मंडल के अध्यक्ष रंजीत यादव, शांति समिति के सदस्य त्रिशानु राय, राजाराम गुप्ता, कैलाश खंडेलवाल आदि मौजूद थे.

अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर : समिति

जैंतगढ़. जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यम कुमार ने की. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू, अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में अफवाह से बचने, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने व समय की पाबंदी के बारे में बताया गया. जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटाने का निर्देश दिया गया. जुलूस में डीजे और भड़काउ भाषण पर पूर्ण रूप से रोक रहने की बात कही गयी. मौके पर शंभू पोद्दार, उमेश साव, बजरंग गुप्ता, हशमत हयात, कमाल अहमद, हस्समुल हसन, दीपक लागुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel