22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : वोकेशनल शिक्षकों का नवीकरण नौ तक, पेंशन स्कीम को स्वीकृति

वोकेशनल शिक्षकों का नवीकरण नौ तक, पेंशन स्कीम को स्वीकृति

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की 86वीं बैठक बुधवार को प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने की. राज्यपाल से मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत प्रसाद का स्वागत कुलपति ने किया. कुलपति की यह पहली सिंडिकेट मीटिंग रही. बैठक में वोकेशनल शिक्षकों के नवीकरण की प्रक्रिया 9 जून तक पूरी कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के स्पोक्स पर्सन बनाने, लीगल सेल का गठन करने, इनफॉर्मेशन इंचार्ज के नये सिरे से गठन पर सहमति दी गयी. उक्त विभागों में संबंधित पदाधिकारियों के नाम की अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी. बैठक में पेंशन स्कीम को रखा गया. इसपर विचार-विमर्श के बाद स्वीकृति दी गयी.राज्यपाल से मनोनीत सीनेट के सदस्यों में सोशल वर्कर के रूप में सोनू ठाकुर, लखन मार्डी व सीनियर एडवोकेट के रूप में राजेश शुक्ला के नाम को संपुष्ट किया गया. 86वीं सिंडिकेट की बैठक में 31 एजेंडा (कार्य सूची) को रखा गया. इनमें जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के डॉ अमर सिंह व वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक समेत दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार व वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विष्णु शंकर सिन्हा को सिंडिकेट सदस्य बनाये जाने पर उनका परिचय कराया गया.

जियोलॉजी के तीन शिक्षकों की नियुक्ति को स्वीकृति:

निर्णय हुआ कि जियोलॉजी के तीन शिक्षकों के केयू में नियुक्ति के लिए जल्द नोटिस जारी की जायेगी. इसपर सिंडिकेट ने स्वीकारोक्ति प्रदान कर दी है. पूर्व में इन शिक्षकों का चयन जेपीएससी से होने के उपरांत कागजात की जांच विश्वविद्यालय ने कर ली है. मालूम हो कि यह विभाग लंबे समय से शिक्षकों के अभाव में बंद है.

डॉ डीके मित्र का निलंबन खत्म, पेंशन देने का निर्णय :

बैठक में कॉमर्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ डीके मित्र के निलंबन को समाप्त करते हुए उन्हें पेंशन दिए जाने का निर्णय लिया गया. पूर्व में अकादमिक काउंसिल में यूजी के विद्यार्थियों व बीएड के एक अलग से मैथड पेपर की विशेष परीक्षा लिये जाने पर सहमति प्रदान की गयी थी.बैठक में कुलपति, राज्यपाल से मनोनीत सिंडिकेट सदस्य ,कुलसचिव, उपकुलसचिव, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष, सीसीडीसी ,केयू के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष ,परीक्षा नियंत्रक ,वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य, प्रॉक्टर, वित्त पदाधिकारी ,वित्त परामर्शी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel