24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मानकी मुंडा न्याय पंच बनाकर सीएम ने दिया सम्मान : दीपक बिरुवा

टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया घाटी व आसपास का गांव सुबह से गुलजार रहा.

प्रभात खबर टीम, चाईबासा

टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया घाटी व आसपास का गांव सुबह से गुलजार रहा. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. मौके पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार व परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि कोल विद्रोह के कारण विल्किंसन रुल बना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानकी मुंडा न्याय पंच बनाकर मानकी मुंडाओं को सम्मान दिया.

जनता के सहयोग से हेमंत सरकार और मजबूत हुई : रामदास

राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में पोटो हो व अन्य वीर लड़ाकों, तिलका मांझी, चांद-भैरव, सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा, फूलो -झानो सहित कई आदिवासी योद्धाओं ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए बलिदान दिया. राज्य में शहीदों के संघर्ष का लंबा इतिहास है. सरकार का प्रयास है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो. बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार, किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना व पलायन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सोरेन सरकार को केंद्र सरकार उखाड़ने का प्रयास कर रही है. षड्यंत्र किया जा रहा है. जनता का सहयोग मिलने से हेमंत सोरेन सरकार और मजबूत हुई है.

————————

समाज को सशक्त बना रही सरकार : जोबा

सांसद जोबा माझी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व सामाजिक संस्कृति की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने शहादत दी है. राज्य की गरीब जनता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. सरकार का प्रयास समाज को सशक्त बनाने का है.

——————————

अगला बजट जनता के हित में होगा : निरल

मझगांव के विधायक निरल पुरती ने कहा कि झारखंड की तरह केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ व ओडिशा में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने पर विवश हुई है. जनता की समस्या को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों का बिल माफ करा 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है. किसानों का ऋण माफ किया गया है. राज्य में अगला बजट जनता के हित में लाया जायेगा.—————————

राजाबासा में पोटो हो की प्रतिमा लगाना जरूरी : सोनाराम

जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि राजाबासा में सेरेंगसिया घाटी के शहीद पोटो हो की प्रतिमा लगनी जरूरी है. उन्होंने सभा में मानकी-मुंडाओं की कम उपस्थिति पर चिंता जतायी. जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हक व अधिकार के लिए कुर्बानी दी थी. इसे बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सब की है.———————

हेमंत सोरेन के हाथों में राज्य सुरक्षित : जगत

मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा कि हमारे शहीदों के सम्मान व विचारों को बनाये रखने की आवश्यकता है. जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षित हाथों में है.

——————————

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

सेरेंगसिया घाटी समिति ने शहीद स्थल को पर्यटन स्थल में विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा. समिति के प्रस्ताव में कहा गया कि सेरेंगसिया शहीद स्थल के पास आदिवासी संस्कृति संग्रहालय का निर्माण हो, अतिथि गृह का निर्माण करना, पुराने जिला पथ पर ध्वनि व प्रकाशयुक्त कहानी दर्शाने वाले भवन का निर्माण, सेरेंगसिया शहीद स्थल के पीछे तीन स्पेन का पुलिया निर्माण, गांव में प्रत्येक खेत पर पाइपलाइन के से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाये, सेरेंगसिया शहीद स्थल के पास सड़क किनारे रोजगार के लिए दुकान भवन का निर्माण कराया जाये. मांग पत्र देने वालों में समिति का संयोजक लखन लागुरी, सुदामा लागुरी, अध्यक्ष महेंद्र नाथ लागुरी, उपाध्यक्ष आशीष लागुरी, सचिन सरदार लागुरी, सरस्वती लोबिया लागुरी, सलाहकार मोरा लागुरी, सनातन लागुरी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.———————-

…झलकियां…

पूर्वाह्न 11:00 बजे : शहीद स्मारक में देवरी ने पूजा की.

अपराह्न 12:00 बजे : स्मारक शहीद स्थल का प्रवेश द्वार खुला, श्रद्धांजलि देनी शुरूअपराह्न 1.00 बजे : सीएम के सिक्योरिटी गार्ड की टीम पहुंची.

अपराह्न 1. 30 बजे : उपायुक्त व एसपी ने श्रद्धांजलि शहीद स्थल पहुंचकर निरीक्षण कियाअपराह्न 3.05 बजे : सेरेंगसिया में सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर उतरा.

अपराह्न 3.15 बजे : स्मारक स्थल पहुंचे सीएम, उनकी पत्नी व सांसद-विधायक ने श्रद्धांजलि दी.अपराह्न 3. 18 बजे : सीएम मंच पर पहुंचे

अपराह्न 3.35 बजे : सीएम ने संबोधन शुरु कर 3.50 बजे समाप्त कियाशाम 4. 15 बजे : सेरेंगसिया से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel