चक्रधरपुर. सावन माह भर पश्चिमी सिंहभूम का प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने ट्रेनों का ठहराव देकर बड़ी सुविधा दी है. महादेवशाल धाम में शुक्रवार से 9 अगस्त तक हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की 22 एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें रुकेंगी. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं के लिए महादेवशाल धाम में टिकट काउंटर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही श्रद्धालुओं को ट्रेनों की गतिविधियों की पल-पल की सूचना दी जायेगी. इसके अलावे महादेवशाल में श्रद्धालुओं व कांवरियों की सुरक्षा व सेवा प्रदान की जायेगी. इसके लिए रेलवे की सुरक्षा व भारत स्काउट एवं गाइडस, रोबर व रेंजर के कैडेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
यात्री की तबीयत बिगड़ी चक्रधरपुर में हुआ इलाज
इस्पात एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में बरगढ़ से हावड़ा तक सफर कर रहे यात्री नरेश विश्वास को गुरुवार को पेट में एसिडिटी होने से तबीयत बिगड़ गयी. उन्होंने रेलवे से चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर डॉ नंदिनी ने यात्री को दवा दी. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन में करीब 15 मिनट तक रुकी रही. यात्री इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी-3 व सीट संख्या-54 में सफर कर रहा था.15 से ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले बनेगा
दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले तैयार की जायेगी. इससे पहले यह चार्ट केवल चार घंटे पहले बनता था. इससे यात्रियों को टिकट कंफर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए अधिक समय मिलेगा. यह जानकारी दपू रेलवे ने दी है. रेलवे ने बताया कि दोपहर 2 बजे से रात 11.59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच खुलने वाली 45 ट्रेनों में आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनाया जायेगा. वहीं सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलने वाली 28 ट्रेनों में एक दिन पहले रात 9 बजे रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा.
महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा ठहराव
– 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू (प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को छोड़कर)
– 13288 दानापुर-दुर्ग-दानापुर (15 से 29 जुलाई प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को छोड़कर)– 13287 दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस (18 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर)
– 22861/22862 हावड़ा-कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को छोड़कर)– 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर)
– 18478 योगनगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (14 से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर)– 18005 /18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस
– 18189/18190टाटा-एर्नाकुलम-टाटा– 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा (9 अगस्त को छोड़कर)
– 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (9 अगस्त को छोड़कर )– 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा (प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को छोड़कर)
– 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 12 जुलाई से रुकेगी ( प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को छोड़कर)– 18051/18052 बदामपहाड़-राउरकेला-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 से रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है