चाईबासा.
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज ने 2025 के पासआउट इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अमलगम स्टील द्वारा कैंपस सेलेक्शन का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें लगभग 80 योग्य छात्रों ने भाग लिया. कंपनी ने छह उम्मीदवारों का चयन किया. इसमें 5 चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से व 1 रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से है. चयनित छात्रों के नाम विप्लव डे, शुभम कुमार, सोमशेखर साहू, अभय कुमार, अमित कुमार, अभिषेक साव शामिल हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में अमलगम टीम में 10 अधिकारी शामिल रहे. प्रभारी प्राचार्य प्रो डी. राहा ने बताया कि अमलगम स्टील द्वारा प्लेसमेंट का यह लगातार तीसरा वर्ष है. हम इस सहयोग के लिए अमलगम स्टील के मानव संसाधन विभाग के आभारी हैं. पिछले बैच में वहां शामिल हुए छात्रों ने अमलगम स्टील के कार्य वातावरण पर संतुष्टि व्यक्त की है. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा यह भी बताया गया कि इस शैक्षणिक वर्ष 2025 में छात्रों को 150 से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं. प्रतिशत के हिसाब से यह लगभग 70 फीसदी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है