गुवा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ की डी26 बटालियन किरीबुरू के द्वारा खेलो इंडिया स्कीम व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को एक साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार रजक, सहायक कमांडेंट एमके चौरासिया, इंस्पेक्टर अंजू सिंह, इंस्पेक्टर निरंजन सिंह, इंस्पेक्टर एस पी सिंह व किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रैली में सीआरपीएफ डी 26 बटालियन के जवानों के साथ-साथ किरीबुरु क्षेत्र के स्कूली बच्चे, ग्रामीण व आम नागरिकों ने भाग लिया. रैली के आयोजन में गांव के मुखिया तथा स्थानीय स्कूल के प्राचार्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. रैली के समापन के बाद सभी प्रतिभागियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. वहीं जवानों द्वारा बच्चों व ग्रामीणों को फल, मिठाइयां व जलपान वितरित किया गया.
कैंप परिसर में पौधरोपण हुआ :
197वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रमेंद्र नारायण ने कहा कि इस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के नाम से नीमच (मध्य प्रदेश) में हुई थी. तत्कालीन गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने इस बल की कार्यशैली व कर्मठता से प्रभावित होकर इसका नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रखा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को जो भी दायित्व सौपा गया, उसे जवानों ने वीरता से निभाया है. देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्ण रूपेण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर है. देश के हालात एवं परिस्थितियों के मद्देनजर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का समय- समय पर विस्तार किया गया. कार्यक्रम में बटालियन के सभी जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है