27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चारी की बाइक को गैस कटर से काटकर बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

गुवा : लालजी हार्टिंग स्थित स्क्रैप व टाल संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई

चाईबासा.गुवा थाना अंतर्गत लालजी हार्टिंग स्थित स्क्रैप व टाल संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मंजू खातून और विकास सिंह शामिल हैं. आरोपी मंजू खातून गुवासाई और विकास सिंह नानक नगर गुवा के रहने वाले हैं. गुवा के विवेक नगर निवासी अभिमन्यु नाग के द्वारा 18 मार्च 2025 को थाना में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में उन्होंने बताया था कि उनकी बाइक 17 मार्च 2025 की रात में चोरी हो गयी थी. 18 मार्च 2025 को गुवा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 20 मार्च को लालजी हार्टिग स्थित स्क्रैप व टाल में छापामारी की. इस दौरान वहां पर स्क्रैप संचालक मंजू और विकास चोरी गयी बाइक को गैस कटर से गाड़ी का सारा पार्ट्स काट कर निकल रहे थे. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ ली. साथ ही पुलिस ने गैस कटर के सामानों को जब्त कर लिया है.

10 साल से स्क्रैप टाल चला रही मंजू

आरोपी मंजू खातून ने पुलिस को बताया कि लालजी हर्टिंग में स्क्रैप टाल 10 सालों से चला रहा है. टाल में चोरी का लोहा व गाड़ी आती है. उक्त सामानों को विकास सिंह के साथ मिलकर गैस कटर से गाड़ी का सारा पार्ट्स अलग कर ओडिशा में बेचते हैं.

2023 में जेल गया था विकास

इधर, आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि रोवाम व किरीबुरु आदि क्षेत्रों में लगे सरकारी टावर की बैटरी चोरी करने के मामले में वर्ष 2023 को जेल गया था. जेल से छूटने के बाद उसके पास पैसे की कमी हो गयी थी.17 मार्च 2025 की रात में बाइक चोरी कर लालजी हार्टिंग स्थित स्क्रैप टाल में ले गया था, जहां गैस कटर से चोरी के बाइक के पार्ट्स- पूर्जा काट रहे थे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel