गुवा. बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. फुटबॉल मैदान क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों में छापेमारी कर 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. उक्त शराब ओडिशा से तस्करी कर झारखंड में बेची जा रही थी. थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. तीन घरों के मालिक रीता देवी, अंकित गुप्ता व राजन गुप्ता मौके से फरार हो गये. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा कि बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा व किसी प्रकार के मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री नहीं होने दी जायेगी. इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी या अन्य मादक पदार्थों के कारोबार की जानकारी मिलने पर थाने को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है