Chaibasa News: माओवादियों के नापाक मंसूबों के खिलाफ चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं. बरामद पैसे माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के खिलाफ इलाके में बारूदी सुरंगें बिछाने और विस्फोटक खरीदने के लिए रखे गये थे.
पैसों की अलग-अलग कुल 35 गड्डियां
बरामद रुपयों की गड्डी पेपर और प्लास्टिक में लपेटी हुई हैं. अलग-अलग कुल 35 गड्डियां है. सभी पैसों को स्टील के केन में डालकर जमीन में दफनाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने इन रुपयों को बरामद कर लिया है. थाना ले जाकर रुपयों की गिनती की जायेगी. इसके बाद ही सटीक राशि का पता चल सकेगा. फिलहाल अनुमान है कि करीब 35 लाख रुपये हैं.
इसे भी पढ़ें
Crime News: भरनो में दो चोर भाइयों ने रिश्तेदार के घर दिनदहाड़े की चोरी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
Liquor Shop: शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब रात 11 बजे तक बिकेगी शराब