चाईबासा. आदिवासी हो समाज महासभा सेवानिवृत्त संगठन ने मंगलवार को टाटा कॉलेज स्थित बिरसा मेमोरियल हॉल में कॉलेज के संस्थापक पूर्णचंद्र बिरुवा की 108वीं जयंती मनायी. बुद्धिजीवियों ने कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रखा. संगठन के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा ने पूर्णचंद्र बिरुवा के शैक्षणिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में दिये योगदान को अतुलनीय बताया. हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली ने हो कविता पाठ से स्वर्गीय पूर्णचंद्र बिरुवा की जीवनी, संघर्ष व योगदान की जानकारी दी. वहीं समाजसेवी कैरा बिरुवा ने स्वर्गीय पूर्णचंद्र बिरुवा की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में एक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम काे कुसुम केराई व सन्नी सिंकू ने संबोधित किया. इस अवसर पर चंद्र मोहन बिरुवा, सुशील पुरती, कैरा बिरुवा, सनातन बिरुवा, सन्नी सिंकू, रामबली सिंकू, जय सिंह कुंटिया, बागुन बोदरा व डोबरो बुड़ीउली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है