नोवामुंडी.
नोवामुंडी प्रखंड की बड़ाजामदा पंचायत में बीते रविवार की दोपहर आंधी-तूफान व बारिश में भारी नुकसान हुआ था. घटना के पांचवें दिन गुरुवार को बड़ाजामदा के कुछ जगह पर बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों के फुटबॉल मैदान, टंकी साईं, लाल गली, मैन रोड के कई घरों पर पेड़ गिर गये. पेड़ों की शाखाएं घरों की दीवारों को तोड़ते हुए घरों में चली गयीं. राम मंदिर के समीप पीपल का बड़ा पेड़ गिर जाने से मंदिर की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी. कई स्थान पर बिजली के पोल गिर गये. पेड़ों की शाखाएं बिजली की तारों पर गिर गयीं. इसके कारण बड़ाजादा क्षेत्र में बिजली के साथ-साथ पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी.विभाग व जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास, पूर्व मुख्य राजा तिर्की व नोवामुंडी बिजली विभाग के एसडीओ शंकर सावैयां व कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों के कार्यों का जायजा लिया. वहीं, जेसीबी से कई जगह बिजली के नये खंभों को लगाया गया.शुक्रवार तक बिजली बहाल हो जायेगी : विभाग
बिजली विभाग अधिकारियों ने बताया कर्मचारी पूरी मेहनत से बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने में लगे हैं. गुरुवार को बारिश के कारण काम करने में कुछ समस्या उत्पन्न हुई है. शुक्रवार तक बड़ाजामदा के सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल हो जायेगी. जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को अपनी समस्याओं के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है