23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रत्येक प्रखंड में दीदी कैफे की स्थापना कर कार्ययोजना बनायें : उपायुक्त

उपायुक्त ने जेएसएलपीएस प्लस के तहत संपादित कार्यों की समीक्षा की

चाईबासा. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) पलाश के तहत संपादित कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की. इसमें सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशियानी माड़की, सभी जिला प्रबंधक, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व जिला स्तर की तकनीकी टीम के प्रतिनिधि शामिल हुए. उपायुक्त ने आजीविका को सशक्त करने के लिए पलाश परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का विस्तार से अवलोकन कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी ऐसे गांवों की सूची 14 जुलाई तक प्रस्तुत किया जाए, जहां अब तक कोई भी स्वयं सहायता समूह का गठन नहीं हो पाया है. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिले के प्रत्येक प्रखंड में दीदी कैफे की स्थापना के लिए स्पष्ट व बिंदुवार कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. इससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार और स्वाभिमान दोनों मिलेगा. बैठक में रेशम उत्पादन की संभावनाओं पर विशेष चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में इसका व्यापक अवसर है. उन्होंने जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि रेशम उत्पादन की वर्तमान स्थिति, संभावित वृद्धि तथा इससे होने वाली आमदनी का आकलन कर एक ठोस योजना तैयार किया जाये. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा खूंटपानी प्रखंड में संचालित एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel