24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पवित्र दास बने विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष

मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय सभागार में किया गया.

चाईबासा.

मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय सभागार में किया गया. बैठक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को लेकर विचार-विमर्श करना और उसके क्रियान्वयन पर रणनीति तय करना रहा. प्राचार्या शिल्पा गुप्ता ने कहा कि पीटीएम एक प्रभावशाली मंच है, जो बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता को सुदृढ़ करता है. समिति में अभिभावकों, समुदाय के सदस्यों और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी ज़रूरी है. कार्यक्रम में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व समिति अध्यक्ष सपना महतो उपस्थित रहीं.

नशामुक्त झारखंड की शपथ दिलायी गयीकार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी तरुण कुमार ने शिक्षकों एवं अभिभावकों को नशामुक्त झारखंड बनाने की दिशा में जागरुकता शपथ दिलायी. उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर प्रकाश डाला. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक हिमांशु शेखर ने उपस्थित अभिभावकों को रेल प्रोजेक्ट, प्रयास कार्यक्रम, प्रहरी क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी.

विद्यालय प्रबंधन समिति के नये अध्यक्ष का चयनकार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के नये सदस्यों का चयन किया गया. पवित्र कुमार दास को नव निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया, जिन्हें पूर्व अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया. चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शकुंतला बांकिरा, सिद्धि शर्मा, अनंजय प्रसाद, अंजली कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel