23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : केयू : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की बकाया राशि का भुगतान जल्द

- चाईबासा : शिक्षकों को डेढ़ वर्षों से राशि का भुगतान नहीं हुआ है

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन व आने-जाने की राशि का भुगतान जल्द किया जायेगा. मालूम हो कि पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को पिछले डेढ़ वर्ष से उक्त राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस मामले को शिक्षक संघ ने पूर्व में प्रभारी कुलपति से लेकर राज्यपाल को जानकारी दी थी. मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के प्रति असंतोष था. अब वर्तमान कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता के दिशा निर्देश में नये सिरे से कार्य को जल्द पूरा होने की संभावना है. शिक्षकों के नाम व बकाया राशि की सूची भेजी केयू के परीक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की सूची व बकाया राशि की जानकारी वित्त विभाग को उपलब्ध करायी है. उक्त शिक्षकों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने पैन कार्ड की मांग की है. इसके आधार पर भुगतान किया जायेगा. अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक भुगतान हो जायेगा. केयू के कुलसचिव डॉ पी सियाल नेबताया कि उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन व आने-जाने की राशि के बकाया भुगतान को लेकर फाइनल प्रोसेस किया जा रहा है. जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel