21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 54 का रजिस्ट्रेशन हुआ, कृत्रिम अंग मिलेंगे

मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा और जागृति शाखा चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रुंगटा मैरिज हाउस में तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया.

चाईबासा.

मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा और जागृति शाखा चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रुंगटा मैरिज हाउस में तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया. उक्त कार्यक्रम रुंगटा सीमेंट्स की ओर से प्रायोजित है. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि चाईबासा शाखा में कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जाती है. उन्होंने आयोजकों का विशेष धन्यवाद दिया. स्वागत भाषण मंच के अध्यक्ष आशीष कुमार चौधरी, संचालन कार्यक्रम संयोजक पुनीत सर्राफ व धन्यवाद ज्ञापन जागृति शाखा की अध्यक्षा चंदा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में अबतक 54 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. कार्यक्रम में मंच के सलाहकार सदस्य मुकुंद रुंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, मंडली उपाध्यक्ष झारखंड प्रांत मोहित मुनका, श्वेता जालान, विकास झांझरिया, आकाश अग्रवाल, अमित शर्मा सौरव संथालिया, राजेश कुमार चौबे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका, अशोक विजयवर्गी, अनिल मुरारका, प्रमोद नेवटिया, सुनील रुंगटा, दिलीप खंडेलवाल व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel