चाईबासा.
जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बिजली व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने आगामी तीन महीने में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिजेरियन प्रसव की सुविधा बहाल करने और सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में सामान्य प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बाहरी दीवार निर्माण का प्रस्ताव देने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एमटीसी का प्रस्ताव देने, सिविल सर्जन को जिला स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर बहाली का प्रस्ताव तैयार करने तथा बारिश के मौसम के मद्देनजर मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम को काम करने का निर्देश दिया.अस्पतालों में सेवा के लिए चिकित्सकों का समय निर्धारित
उपायुक्त ने चिकित्सकों से अहर्ता आधारित जानकारी प्राप्त कर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं देने के लिए समय का निर्धारण किया. उक्त व्यवस्था के तहत कंसल्टेंट मेडिकल-ऑन्कोलॉजी, कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डीजीओ (ऑब्स एंड गाइनी), एनेस्थेटिस्ट, एमडी (जनरल मेडिसिन) व डीजीओ (ऑब्स एंड गाइनी) विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा ली जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई व सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित उनकी टीम व बाह्य स्त्रोत के कंसल्टेंट चिकित्सक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है