चाईबासा.
झारखंड पुनरुत्थान अभियान ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के तोलगोइसाई में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा मधु पुरती ने की. प्रस्तावित चाईबासा बाइपास सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया गया. आगामी 10 जुलाई 2025 को सदर अंचल करलाजुड़ी गांव में आमसभा करने का निर्णय लिया गया. करलाजुड़ी मौजा के मुंडा गोविंद पुरती ने कहा कि प्रस्तावित चाईबासा बाइपास सड़क निर्माण कार्य के नाम पर परेशान किया जा रहा है. अधिकारी कभी विज्ञापन जारी कर तो, कभी नोटिस जारी कर रहे हैं. चाईबासा बाइपास सड़क निर्माण से विस्थापित होने वाले गांव के ग्रामीणों को एकजुट होकर आमसभा करनी चाहिए.हमारे पुरखों ने खून-पसीना बहाकर इस जमीन को तैयार किया
खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के अध्यक्ष बलभद्र सांवैया ने कहा कि हमारे पुरखों ने खून-पसीना बहाकर इस जमीन को तैयार किया. यह जमीन हमारे जीवन का साधन है. इसकी रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. बैठक में अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकु, महासचिव अमृत माझी व मुंडा सिदियु पुरती ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मुंडा दीपू सांवैया, रॉबिन पाड़ेया, सुरेंद्र बानरा, मुंडा गुरुचरण देवगम, डाकुवा लक्ष्मण पान, अभियान के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुरा पुरती, खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के सचिव केदारनाथ कालुंडिया, अभियान के सरायकेला-खरसावां जिला उपाध्यक्ष अजय मुर्मू, रामेश्वर सांवैया, मुनेश्वर पुरती, लक्ष्मण पुरती, महती पुरती, दामु पुरती, बिजार पुरती, राजेश पुरती, गुरुचरण पुरती व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है