28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर के सैकड़ों घरों में घुसा बारिश का पानी, क्षति

बारिश का कहर : शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क पर बह रहा नालियों का पानी

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर में भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. संजय, विंजय और ब्राह्मणी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. खासकर, चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोर्टरखोली में कई घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा, चक्रधरपुर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है, जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.

नदी के निचले इलाकों के कई घरों में घुसा पानी

चक्रधरपुर में चहुंओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर के वार्डों व कॉलोनियों में जल जमाव की स्थिति हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. शहर के बीचों बीच बहने वाली रानी तालाब में पानी भर गया है. निचले इलाकों में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. इससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. नदी के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है. बारिश के कारण लोगों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. गुदड़ी बाजार, इतवारी बाजार, तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी, पोस्ट ऑफिस, बंगाली टोला, रिटायर्ड कॉलोनी, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, डब्लिंग कॉलोनी, एकाउंट्स कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, केनाल रोड, हरिजन बस्ती, चांदमारी, वार्ड संख्या छह समेत कई इलाकों में भारी बारिश से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों और प्रतिष्ठानों में पानी भर जाने के कारण उन्हें बंद करना पड़ा है. व्यवसायियों के अनुसार दुकान में पानी घुस गया है. इससे उनका काफी नुकसान हुआ है.

दंदासाई के लोग सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हुए

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच स्थित रानी तालाब में पानी भर गया है. तालाब की सफाई नहीं होने के कारण तालाब का गंदापानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को घरों में तालाब का पानी घुस रहा है. समय रहते रानी तालाब की सफाई होती तो लोगों को परेशानी नहीं होती. दंदासाई स्थित राजा बगान बारिश के पानी से लबालब हो गया है. राजा बगान में रहने वाले लोगों के घरों में पानी के साथ साथ जहरीले कीड़े घुस रहे हैं. दंदासाई के लोग संजय नदी का जल स्तर बढ़ने से घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गये हैं. लोगों ने कहा कि नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. पहाड़ी नदी होने के कारण खतरा बना हुआ है. आदिवासी घरों में पानी घुसने से करीब 50 से अधिक सदस्य परेशान हैं.

सड़कों पर बह रहा है नाली का गंदा

पानी

दो दिनों लगातार बारिश ने नगर परिषद की पोल कर रख दी है. नालियों की सफाई के अभाव में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. नगर परिषद सफाई व्यवस्था में पूरी तरह कमजोर है. प्रत्येक माह सफाई के नाम पर 15 लाख रुपये से अधिक खर्च कर करती है, सफाई व्यवस्था जस की तस बनी है.

चक्रधरपुर की विंजय नदी उफनाई खतरे के निशान तक पहुंचा पानी

चक्रधरपुर.

लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चक्रधरपुर में विंजय नदी उफना गयी है. पानी खतरे के निशान को छू रहा है. यह एक पहाड़ी नदी है. इसमें बारिश के समय जलप्रवाह अत्यधिक तेज हो जाता है. वर्तमान में नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. नदी के किनारे बसे मकानों तक पानी पहुंचने लगा है. कुछ स्थानों पर तो पानी आवासीय परिसर के बहुत करीब पहुंच चुका है. इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है. यदि बारिश की यही स्थिति रही, तो बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है. इससे जान-माल की हानि की संभावना बढ़ जाएगी. पहले नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण किया जाता था, वर्तमान में भी यही स्थिति उत्पन्न होने जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel