22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: रामनवमी जुलूस में आधा दर्जन बाइकर्स दिखायेंगे करतब

रामनवमी झंडा उत्सव व अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन की तैयारी बैठक आयोजित

जैंतगढ़.रामनवमी के अवसर अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन और झंडा उत्सव को लेकर बुधवार देर शाम एक तैयारी बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता महावीर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता ने की. इसमें आधा दर्जन पंचायतों से मुखिया, मानकी, मुंडा सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

बैठक में इस वर्ष भी शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में धूमधाम से रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. कमेटी के अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि श्री हरिनाम संकीर्तन व रामनवमी झंडा उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रामनवमी जुलूस में आधा दर्जन बाइकर्स करतब दिखायेंगे. झांकी के कलाकारों को आमंत्रित कर लिया गया है. इस दिन ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का अनुमान है, जिस कारण कमेटी की ओर से विशेष वॉलेंटियर्स की व्यवस्था की गयी है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के साथ ही वॉलेंटियर भी मुस्तैद रहेंगे.

वैतरणी नदी से जल लेकर कल निकलेगी कलश यात्रा

श्री हरिनाम संकीर्तन में 311 कलश की स्थापना की जायेगी. पांच अप्रैल की सुबह पवित्र वैतरणी नदी से कलश में जल लेकर कलश यात्रा निकाली जायेगी. वैतरणी नदी से कलश लेकर 311 महिलाएं भजन-कीर्तन के साथ नगर परिक्रमा करेंगी. कीर्तन मंडली, पुजारी व कमेटी के सदस्यों के साथ ही श्रद्धालु भी कलश यात्रा में शामिल होंगे. नगर परिक्रमा के बाद कलशों को विधि-विधान के साथ मंडप में स्थापित किया जायेगा. कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ 72 घंटे का अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन आरंभ होगा. जिसकी आठ अप्रैल को पूर्णाहुति होगी.

अखाड़ा में सुबह 9:00 बजे होगी बजरंगबली की पूजा

छह अप्रैल को रामनवमी झंडा उत्सव मनाया जायेगा. सुबह 9:00 बजे अखाड़ा में बजरंग बली की पूजा होगी. पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम दोपहर दो बजे तक चलेगा. शाम चार बजे रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जायेगी. जुलूस अखाड़ा से निकलकर झंडा चौक, बेहेरा साही, बाबू साही, दुर्गा मंदिर, हाट टांड़, रंगा माटी चौक, चांदनी चौक, ठाकुर बाड़ी चौक, नया बाजार होते हुए वापस अखाड़ा लौटेगा. जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकियां शामिल होंगी. इसके लिए जमशेदपुर से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. भुवनेश्वर से आधा दर्जन बाइकर्स को भी बुलाया गया है. जुलूस के दौरान बाइकर्स हैरतअंगेज करतब दिखायेंगे. इसके साथ ही लाठियों आदि से भी करतब दिखाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel