चाईबासा.चाईबासा समेत पूरे कोल्हान में रामनवमी की धूम रही. क्षेत्रों में काफी धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया गया. भक्त सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में प्रभु राम और वीर हनुमान की पूजा-अर्चना किये. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, लोगों ने घरों में भी पूजा-अर्चना कर झंडा स्थापित किया. पूजा-अर्चना के बाद शाम को रामभक्तों ने शहर में रामनवमी पर हर्षोल्लास के साथ श्रीराम की शोभायात्रा निकाली. रामभक्त गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस थे. भगवा रंग से सजे शहर में अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई शोभायात्रा देर रात तक चली. शोभायात्रा के दौरान युवा जय श्रीराम के साथ फिर राम आयेगा आदि गगनभेदी जयकारे लगाते रहे. जुलूस के साथ झंडे भी शामिल थे.जुलूस में दुर्गा वाहिनी, वीरांगाना महिला समिति के युवतियों ने लाठी, तलवार और आग जैसे घातक हथियारों का उम्दा प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.
महावीर मंडल के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा
रामनवमी शोभायात्रा महावीर मंडल के नेतृत्व में निकाली गयी. सबसे आगे बाबा मंदिर की जुलूस व झांकी शामिल थी. इसके पीछे विभिन्न अखाड़े के जुलूस व झांकी शामिल थे. गाजे-बाजे की धुन पर युवक थिरके हुए चल रहे थे. वहीं शहीद पार्क चौक, यशोदा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जैन मार्केट चौक, हिंद चौक और चौक-चौराहों पर अखाड़ा समिति के कलाकारों ने रोमांचक और हैरत अंगेज करतबों प्रदर्शन किया.
जुलूस में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां रहीं आकर्षण
रामनवमी जुलूस में विभिन्न अखाड़ा समिति की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गयीं. शोभायात्रा में अमलाटोला, गाड़ीखाना, स्टेशन कॉलोनी, जेएमपी चौक, खप्परसाई, पुलहातु, मोचीसाई, मेरीटोला, बरकंदाजटोली, कुम्हारटोली, हिंद चौक, पुलहातु, ग्वालापट्टी, बांधपाड़ा, मधुबाजार, गांधीटोला, छोटा नीमडीह, बड़ा नीमडीह, गुटुसाई, लोहारबस्ती, टुंगरी समेत करीब 35 अखाड़े के जुलूस शामिल थे.विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर
रामनवमी जुलूस में शामिल रामभक्तों की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाकर चना, शर्बत, आइस्क्रीम, तरबजू आदि शीतल पेय का वितरण किया गया.सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी
रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एहतियात के तौर पर सभी चौक-चौराहे एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती गयी थी. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. जुलूस के दौरान मुफ्फसिल थाना के पास कंट्रोल रूम बनाया गया था. वहीं, जिला प्रशासन रामनवमी जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहा था. अखाड़े के जुलूस में ड्रोन कैमरे उड़ रहे थे.सरस्वती हरिबोल दुर्गा मंदिर का 75वां वर्ष मना
श्री जय वीर हनुमान सरस्वती हरि बोल दुर्गा मंदिर सदर बाजार अखाड़ा के 75 साल पूरे होने पर इस वर्ष काफी धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गया. साथ ही अखाड़ा की ओर से मनमोहक झांकियां व बाजे शामिल थे.दुर्गा वाहिनी की लड़कियां हैरत अंगेज करतब दिखाये. दुर्गावाहिनी की महिलाएं पगड़ी व वेशभूषा में अस्त्र लेकर चल रही थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है