चाईबासा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ ने अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की. शनिवार को फाइनल मैच में रांची की टीम ने प्रिया कुमारी और कुमारी मेघा (51 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान पश्चिमी सिंहभूम को 8 विकेट से पराजित किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में फाइनल मैच हुआ. टॉस रांची ने जीतकर पश्चिमी सिंहभूम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पश्चिमी सिंहभूम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये. कप्तान प्रियंका सवैंया ने 61 रनों की पारी खेली. चांदमुनी पुरती 38 रन नाबाद, रश्मि गुड़िया 23, इसरानी सोरेन 22 व पिंकी तिर्की ने 19 रनों का योगदान दिया. रांची की पल्लवी कुमारी ने 19 रन देकर दो विकेट व कुमारी पलक ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किये. अंजुम बानों, आरती कुमारी, शाम्पी कुमारी और आकांक्षा टोप्पो को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची ने प्रिया कुमारी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 38.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. प्रिया ने 102 नाबाद रन बनाये. कुमारी मेघा ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. एसपी व सौरभ तिवारी ने टीमों को ट्रॉफी सौंपी पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने ट्रॉफी के साथ 80 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं, उपविजेता टीम पश्चिमी सिंहभूम को विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने ट्रॉफी के साथ 60,000 रुपये का चेक प्रदान किया. रांची की कप्तान प्रिया बनी प्लेयर ऑफ द मैच फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रांची की प्रिया कुमारी को पांच हजार रुपये मिले. जिला क्रिकेट संघ ने सभी मैच ऑफिशियल व चयनकर्ताओं के साथ विजेता व उपविजेता टीम के कोच व मैनेजर को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. इसके पूर्व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है