चक्रधरपुर.
पोड़ाहाट मिनी स्टेडियम में खेले गये रोमांचक मुकाबले में 100 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शाह स्पोट् र्स क्रिकेट एकेडमी और द रांची वॉरियर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. मुकाबले में रांची वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए. टीम की ओर से डेविड सागर मुंडा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ””””बेस्ट बैटर”””” का खिताब प्रदान किया गया. हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा. गेंदबाज़ी में फैजान सोहैल अंसारी ने 2 विकेट लेकर थोड़ी राहत जरूर दिलायी.तीन विकेट खोकर बनाये 93 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची वॉरियर्स ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए मात्र 69 गेंदों में ही 93 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाज आकाश कुमार पांडे ने 43 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. हालांकि, मैच के असली सितारे रहे तौहीद अयान, जिन्होंने 35 गेंदों में 35 रन बनाये और साथ ही 4 विकेट भी चटकाये. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ””””मैन ऑफ द मैच”””” और ””””बेस्ट बॉलर”””” दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है