21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वालों से होगी रिकवरी

जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई.

चाईबासा.

जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. यहां जांच दल ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया. बताया गया कि राज्य स्तर से राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई से उल्लेखित 401 मामलों की जांच की गयी है. ज्यादातर दावा अमान्य हैं. दावा अमान्य से संबंधित विविध बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. समिति ने निर्णय लिया कि जो भी दावा अमान्य है और उसका भुगतान प्राप्त है. उसके विरुद्ध संलग्न कर्मी (जिनके द्वारा सत्यापित किया गया) से रिकवरी की जाये.

बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई से उल्लेखित सभी मामलों का तत्काल निष्पादन करने को कहा. सिविल सर्जन को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं व आर्थिक सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

पोस्ट ऑफिस में नहीं हो रहा कार्य, ग्रामीण परेशान

मझगांव.

मझगांव प्रखंड के सभी पोस्ट ऑफिस में सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण कोई कार्य नहीं हो रहा है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. 23 जुलाई तक संपूर्ण कार्य को बंद रखा गया है. ऐसे में ग्रामीणों को नगद लेन-देन, पोस्ट कार्ड, समान रिसीव करना या सामान भेजने, पत्र प्राप्त करने या पत्र भेजने में दिक्कत हो रही है. लोगों को पोस्टकार्ड भी नहीं मिल रहा है. मझगांव पोस्ट ऑफिस के ब्रांच पोस्टमास्टर जियाउर रहमान ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई के बाद सभी तरह की सेवाएं फिर पुन: चालू हो जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel