चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला में होमगार्ड के 1156 पदों के लिए रविवार से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी, जो तीन अगस्त तक चलेगी. इसके लिए कुल 15399 आवेदन मिले हैं. उपायुक्त चंदन कुमार ने शनिवार को जिला स्कूल मैदान, चाईबासा में तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया गया कि पूरे मैदान को पांच जोन में बांटा गया है. शारीरिक जांच परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को 1600 मीटर (मैदान का पांच चक्कर) की दौड़ लगानी है. इसके रिजल्ट की सटीकता के लिए उच्च तकनीक की मदद ली जायेगी.सुबह छह बजे से अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश
उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रातः 6:00 बजे से प्रवेश मिलने लगेगा. अभ्यर्थियों की समुचित पहचान व धोखाधड़ी रोकने के लिए वेरिफिकेशन निबंधन स्टॉल पर अभ्यर्थियों की उंगली पर अमिट स्याही का निशान लगाया जायेगा. परीक्षा परिसर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रोक रहेगी. हर एक घंटा पर 200 अभ्यर्थियों को क्रम संख्या से प्रवेश मिलेगा. निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.बहाली के पहले दिन तांतनगर के अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा
बहाली प्रक्रिया के प्रथम दिन 20 जुलाई को तांतनगर प्रखंड के महिला- पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. 21 जुलाई को खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की बहाली होगी.
पांच जोन में पूरी होगी परीक्षा : एसपी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि बहाली प्रक्रिया पूरी करने को लेकर मैदान में पांच जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में संचालित जांच परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को केंद्र से बाहर निकाल दिया जायेगा.प्रथम जोन :
वेरिफिकेशन, चेस्ट नंबर, मार्किंग, चिप टैगिंग व हस्ताक्षर आदि के कार्य होंगे.द्वितीय जोन :
1600 मीटर की दौड़ (मैदान का पांच चक्कर) व रिजल्ट.तृतीय जोन :
ऊंची व लंबी कूद, गोला फेंक व रिजल्ट.चतुर्थ जोन :
सीना मापी ( केवल पुरुष अभ्यर्थियों) व ऊंचाई की मापी.पांचवां जोन :
श्रुति लेखन परीक्षा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है