चक्रधरपुर. रेलवे की स्वास्थ्य सेवाओं के ज्वलंत मुद्दों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा से मिले. संयोजक श्री मिश्रा ने बंडामुंडा की चिकित्सा समस्या पर चर्चा की. साथ ही अपोलो अस्पताल को रेफरल सूची में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सेल व जेपी अस्पताल की सेवा संतोषजनक नहीं है. वहीं संयोजक श्री मिश्रा ने सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा से मिले और रेलकर्मियों का करीब 70 करोड़ रुपये का लंबित टीए व ओटी का भुगतान शीघ्र करने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के हित के लिये लंबित बकाया का शीघ्र भुगतान व व्यवहारिक समाधान करें. इस मौके पर आरके मिश्रा व अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है