22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिविर में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी नियमित रक्तदाताओं को मिला सम्मान

श्रीश्री शिरडी साई भक्त मंडल की ओर से चक्रधरपुर के कल्याण मंडप में 25वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

चक्रधरपुर.

श्रीश्री शिरडी साई भक्त मंडल की ओर से चक्रधरपुर के कल्याण मंडप में 25वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. धौनी फैंस क्लब व त्रिवेणी इंजीकॉस की ओर से आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव, चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह, श्रीश्री शिरडी साईं भक्त मंडल के प्रमुख आदर्श दोदराजका ने किया. इसके बाद बारी-बारी से रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शाम पांच बजे तक चले शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रक्तदाताओं ने संस्था की ओर से हेलमेट, प्रशस्ति पत्र उपहार के रूप में दिया गया. वहीं शिविर में लगातार 25 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शिविर में विधायक दशरथ गागराई, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मालती गिलुवा, पूर्व अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, महेंद्र सिह धौनी के बचपन का दोस्त सत्य प्रकाश, भाजपा नेता सुरेश साव शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर को सफल बनाने में धौनी फैंस क्लब के आर श्रीकांत कुमार, उत्तम साह, गणेश पाड़िया, अनूप दूबे, बापी दत्ता का सराहनीय योगदान रहा.

युवा वर्ग को रक्तदान के प्रति जागरूक होना जरूरी : डीआरएम

चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि साई भक्त मंडल लगातार शिविर आयोजित कर नेक कार्य कर रहा है. युवा वर्ग को रक्तदान के प्रति आगे आने की जरूरत है. चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना होगी. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को आसानी से रक्त की सेवा मिल सके.

रक्त का विकल्प नहीं, युवा वर्ग आगे आये : सुखराम उरांव

विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि संसार में अब तक रक्त का विकल्प नहीं निकला है. इसलिए युवा वर्ग रक्तदान के प्रति आगे आये. ताकि रक्त की कमी से किसी को जान न गवाना पड़े. हर युवा को रक्तदान करना चाहिए : दशरथ गागराई

खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हर युवा को रक्तदान करना चाहिए. युवा वर्ग रक्तदान के प्रति जागरूक होंगे तो, रक्तदान की कमी नहीं होगी. शिरडी साईं भक्त मंडल लगातार शिविर आयोजित कर मानव सेवा कर रहा है, जो सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel