जगन्नाथपुर. कोचड़ा निवासी मनोज कुम्हार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को शव के साथ सिरिंगसिया-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क को तीन घंटे जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. राहगीर और यात्री घंटों फंसे रहे. दूसरी ओर परिवार के सदस्य मुआवजे की मांग पर डटे रहे. लगभग तीन घंटे बाद हाट गम्हरिया थाना प्रभारी उत्तम तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात को संभालने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बीमा योजना के तहत 4.50 लाख रुपये का मुआवजा मृतक परिवार को 15 से 20 दिनों के भीतर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये और अन्य खर्चों के लिए 5 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत दिलायी गयी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है