27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आनंदपुर-सालिबा सड़क निर्माण पर बवाल, विरोध में सड़क पर उतरे रैयत

सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों के आवागमन को रोका

आनंदपुर.

आनंदपुर से रोबकेरा होते हुए सालिबा तक सड़क निर्माण में बिना सूचना जमीन अधिग्रहण से नाराज रैयतों ने बेड़ाइचिंडा में सड़क कार्य में लगे गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है. रविवार को आनंदपुर व बेड़ाइचिंडा के रैयतों का आरोप है कि बिना सूचना उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. पानी निकासी के लिए बनाये गये पुल को बंद कर गलत जगह पर पुल बनाया जा रहा है. कहीं कहीं पर एकतरफा जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

ग्रामीणों के विरोध के कारण संवेदक कंपनी का पानी टैंकर, चिप्स और बालू लदे वाहन एक घंटा तक बेड़ाइचिंडा में खड़े रहे. जबकि अन्य गाड़ियों का आवागमन सामान्य रहा. घटना की सूचना पर आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा बेड़ाइचिंडा पहुंचे और रैयतों से वार्ता की. श्री झा ने कहा कि इस मामले पर रैयतों के साथ संवेदक व विभाग के कर्मियों की बैठक कर मामले का निपटारा किया जाएगा. बैठक होने तक विवादित जगह में निर्माण कार्य बंद रखा जायेगा. रैयतों के साथ पहुंचे प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा ने अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज से दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. श्रीमती अफरोज ने सोमवार को इसकी जांच करने का आश्वासन दिया.

रैयत बोले- सड़क बनने से कई गांव के लोग प्रभावित होंगे

आनंदपुर से सालिबा तक पीडब्लूडी सड़क निर्माण कार्य से भालुडुंगरी, आनंदपुर, बेड़ाइचिंडा, गोयराबेड़ा, खटंगबेड़ा, रोबकेरा, हंसाबेड़ा, काड़ेदा, पुटूंगा, गुल्लू के लोग प्रभावित होंगे. मौके पर सुमन देवी, प्रकाश देहरी, सूर्य प्रताप सिंहदेव, मनोज सिंहदेव, सुमित नंदा, यशवंत सिंहदेव, सुमंतो साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel