26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोल्हान प्रमंडल के तीनों व राज्य के 15 डीइओ का वेतन रुका, शो-कॉज

- तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया, शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं करने का मामला

चाईबासा. कोल्हान प्रमंडल की तीनों जिले (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) समेत झारखंड के 15 जिलों के डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) के अप्रैल के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

सभी डीइओ से पूछा गया, आप पर कार्रवाई क्यों न हो?

सभी जिलों के डीइओ से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके इस कार्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाये? माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों को भेजे गये पत्र में कहा है कि निदेशालय ने शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध कराया था. इसके बाद भी वेतन नहीं दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सात अप्रैल को राशि आवंटन से संबंधित पत्र जिलों को भेज दिया था. 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक कोषागार से राशि की निकासी नहीं की गयी. बिना किसी प्रतिकूल कारण के समय पर वेतन भुगतान नहीं करना, कार्य में लापरवाही व वित्तीय प्रबंधन की विफलता है.

इन जिलों के डीइओ के वेतन पर रोक

जिन जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिरी है उनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, गोड्डा जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel