23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सारंडा एलिफेंट और एसए टाइगर्स अगले दौर में

प्रो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

गुवा. मेघाहातुबुरु मैदान में चल रही तीसरी प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेलप्रेमियों को अपने प्रदर्शन से रोमांचित कर दिया. आइपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी आधारित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन से किया गया. इससे प्रतिस्पर्द्धा और भी रोमांचक हो गया. प्रतियोगिता को भारतीय वॉलीबॉल टीम के हेड कोच जयदीप सरकार की मौजूदगी ने और खास बना दिया. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और तकनीकी सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कहा कि यहां के खिलाड़ियों में जो ऊर्जा और प्रतिबद्धता है, वह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं.

दूसरे दिन पांच मैच खेले गये

दूसरे दिन के मुकाबलों में पांच मैच खेले गये. इसमें सारंडा एलिफेंट और एसए टाइगर्स की टीम ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया. साथ ही वे अगले दौर में स्थान बनाने में सफल रहे. सिविल सुपर किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए माइनिंग टाइगर्स को मात दी. मैच की शुरुआत से ही सिविल की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई. माइनिंग टाइगर्स को बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरे मुकाबले में सारंडा एलिफेंट ने अपने अनुभव और रणनीति का बेहतर इस्तेमाल करते हुए नेट निंजास को हर मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया. टीम के तेज और सटीक स्पाइक्स ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. तीसरे मैच में एसए टाइगर्स ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मेकैनिकल वॉरियर्स को कोई मौका नहीं दिया. टीम की सर्विस और डिफेंस दोनों मजबूत रही. दिन के चौथे मुकाबले में सारंडा एलिफेंट ने दोबारा मैदान में उतरते हुए सिविल सुपर किंग्स को सीधे सेटों में पराजित किया. इस जीत के साथ सारंडा एलिफेंट ने अपने अगले दौर के लिए स्थान पक्का कर लिया. दिन का अंतिम मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. यहां एसए टाइगर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए माइनिंग टाइगर्स को शिकस्त दी. माइनिंग की टीम संघर्ष करती नजर आयी. आयोजकों के अनुसार तीसरे दिन भी पांच मुकाबले होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमें तय होंगी.

ये रहे उपस्थित :

इस अवसर पर जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, योगेश प्रसाद राम, केबी थापा, कल्याण माझी, जगदीश यादव, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, जीके नायक, सरस साहू, डॉ मनोज कुमार सहित आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य आफताब आलम, प्रफुल्ल मंडल, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मीत करुवा, सुमित बारा सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel