चाईबासा.
आदिवासी उरांव समाज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 26वां जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले गये फाइनल मैच में राखा चक्रधरपुर की टीम को पराजित कर सरना ब्रदर्स जमशेदपुर की टीम चैंपियन बनी. फाइनल मैच चार ओवर का खेला गया. इस प्रतियोगिता में चाईबासा, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, गुवा के अलावा अन्य जगहों से 24 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी एवं विशिष्ट अतिथि में सायतबा वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है
एसडीपीओ. एसडीपीओ श्री टुटी ने कहा कि आदिवासी उरांव समाज 25 साल से लगातार इस टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है. इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों को एकजुट होने का मौका मिलता है. इस तरह के आयोजन से खेल के साथ में शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
बेस्ट गेंदबाज व मैन ऑफ द मैच का मिला
पुरस्कार
समापन समारोह में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार पवन तिर्की को दिया गया और मैन ऑफ द मैच आयुष तिर्की को दिया गया. इसके अलावा को इस प्रतियोगिता में हैट्रिक विकेट एवं हैट्रिक छक्का लगाने वालों को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर बिरजू रजक, त्रिशानु राय, सुनील प्रसाद साव, दीपक खीरवाल, अभिषेक मिश्रा, संचू तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा, अनिल लकड़ा, लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, शंभू टोप्पो, पंकज खलखो, संजय नीमा, बंटी मिंज, किशन बरहा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है