गुवा.
गुवा क्लब में शनिवार की शाम महिला समिति के तत्वावधान में सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें ग्रुप डांस, सिंगिंग, सर्किल, शिव महिमा प्रस्तुति व सावन क्वीन प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार डिवाइन डांस ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार बिजुरिया डांस ग्रुप व तृतीय पुरस्कार सावन की रिमझिम बूंदें डांस ग्रुप को मिला. सावन क्वीन का खिताब सूर्यमुखी नाग को प्रदान किया गया. महिलाओं को हरे रंग की शृंगार सामग्री मिली. मौके पर उपस्थित महिलाओं को हरे रंग की शृंगार सामग्री दी गयी. इसमें चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, हेयर बैंड आदि शामिल रहे. संचालन डॉ प्रियंका रानी पात्रा व डॉ पालोनी सरकार ने किया. इस अवसर पर पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, दीपा राय चौधरी, गीता आनंद, परवीन सुल्ताना, अमृता बेहरा सहित समिति की सदस्य उपस्थित थीं.शिवचर्चा में महिलाओं ने किया भजन
नोवामुंडी.
सावन के पावन महीने पर रविवार को नोवामुंडी थाना परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शिवचर्चा आयोजित हुई. इसमें महिलाओं ने ढोलक व झाल बजाते हुए भजन किया. इसके बाद शिव गुरु की आरती की गयी. शिव भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मारवाड़ी व अन्य समाज की महिलाएं शामिल हुयीं. शिव चर्चा में रेखा सिन्हा, किरण अग्रवाल ,ललिता देवी, आशा प्रहलादका, विमला देवी ,मंजू देवी, निशा अग्रवाल, मृदुला देवी, रेखा अग्रवाल, रेखा देवी, रूपा गोप आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है