चाईबासाचाईबासा के नीमडीह स्थित न्यू कॉलोनी में घर से बुलाकर सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में छोटा नीमडीह निवासी अभिजीत अधिकारी (28) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित न्यू कॉलोनी टुंगरी निवासी सौरभ राज उर्फ विक्टर (20) शामिल हैं. अभिजीत अधिकारी वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुंबीसाई यमुना निवास में रहता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसडीपीओ बहामन टूटी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या में पांच लोग संलिप्त थे. मुख्य आरोपी महुलसाई निवासी मदन शर्मा है. दरअसल, मदन शर्मा को सुमित सिंह यादव ने जेल भेजवाया था. इसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी.
मृतक का खून लगा टी शर्ट जब्त.
अभिजीत अधिकारी की निशानदेही पर घटना के वक्त पहने शर्ट को पुलिस ने जब्त किया है. उसपर मृतक का खून लगा है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.घटना के तीन दिन पहले जेल से निकला था मदन.
आरोपी अभिजीत अधिकारी ने पुलिस को बताया कि घटना से तीन दिन पूर्व मदन शर्मा जेल से जमानत पर निकला था. घटना के पहले सभी ने दिन में दारू और मिठाई का सेवन किया था. इस बीच कुंदुबेड़ा में हब्बा-डब्बा का खेल संचालक से रंगदारी स्वरूप 25 हजार रुपये लिये थे.चंपुआ व जमशेदपुर में छिप गये थे आरोपी.
घटना के बाद मदन शर्मा ने एक घर में जाकर कट्टा का भय दिखाकर एक मोबाइल छीन लिया. सभी लोग चंपुआ भाग गये. वहां से बागबेड़ा (जमशेदपुर) में जाकर छिप गये. पैसा खत्म होने पर सभी चाईबासा आ गये. इस कांड में रवि टोप्पो, विजय दास भी शामिल हैं.नशा के कारण अभिजीत की रेलवे की नौकरी चली गयी.
गिरफ्तार अभिजीत अधिकारी अनुकंपा पर बासपानी में रेलवे के हेल्पर पद नौकरी कर रहा था. गांजा व ब्राउन शुगर की लत के कारण उसकी नौकरी चली गयी. उक्त घटना के संबंध में सुमित के पिता राम सिंह यादव के बयान पर 14 जुलाई को सदर थाना में कांड दर्ज हुआ था. इसमें धारा 103 (1), 303 (2)] 3 (5) एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है.सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान.
एसडीपीओ ने बताया कि कांड के उद्भेदन व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनायी गयी थी. इसमें सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर आदि शामिल थे. घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पांचों आरोपियों की पहचान हुई.गांजा और ब्राउन शुगर खरीदने के बहाने सुमित को बाहर बुलाया था
आरोपियों ने बताया कि सुमित सिंह गांजा और ब्राउन शुगर बेचता था. घटना के दिन मदन शर्मा ने हमें फोन कर बुलाया. इसके बाद हमलोग सुमित के घर के पास आये. अभिजीत ने गांजा व ब्राउन शुगर खरीदने के बहाने सुमित को फोन कर घर से बुलाया. सुमित के बाहर निकलते ही अभिजीत उसे बातचीत करते हुए कुछ दूर ले गया. इस बीच मदन शर्मा और रवि टोप्पो आ गये. मदन शर्मा और सुमित के साथ कहासुनी हो गयी. मदन शर्मा ने सुमित पर पिस्तौल तान दी. सुमित ने कहा कि हिम्मत है, तो गोली मारो. इसके बाद मदन शर्मा ने कनपट्टी पर सटा कर गोली मार दी. वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद सुमित का फोन उठाकर सभी वहां से भाग गये. देवा मेस में इकट्ठे हुए.मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर साढ़ू की पिटाई
सदर थाना की बड़ीबाजार गरीब कॉलोनी में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मो अनीष हुसैन ने अपने साढ़ू भाई मो अली हुसैन को पत्थर व मुक्का से मारकर घायल कर दिया. घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. मो अली हुसैन के सिर में चोट आयी है. वह लहूलुहान हालत में सदर थाना पहुंचा. पुलिस ने उसे उपचार कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. घायल अली हुसैन ने बताया कि शनिवार रात को उसका साढ़ू मो अनीष हुसैन का मोबाइल घर से कोई ले गया. इसके बाद अनीष ने मुझ पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए रात में घर बुलाकर मारपीट की. रविवार सुबह को भी गाली-गलौज कर पत्थर से मारा, जिससे उसके सिर में चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है