22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा : देसी पिस्तौल और गोली के साथ युवक गिरफ्तार

चाईबासा में गुरुवार को हवाई फायरिंग करने 
वाले आरोपियों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

चाईबासा.

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने युवक के घर से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस (.32एमएम) और एक मोबाइल बरामद किया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी शंकर बिरुवा (29) वर्तमान में चाईबासा के तांबो बोदरा चौक स्थित कांटे देवगम के मकान में किराये पर रहता है. उसका पैतृक गांव मंझारी थाना क्षेत्र के बड़ा लगड़ा है. एसडीपीओ बहामन टूटी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी.

एसडीपीओ ने बताया कि 24 जुलाई, 2025 को गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त बुधलाल अंगरिया की निशानदेही पर शंकर बिरुवा को पकड़ा गया. 25 जुलाई की शाम में पुलिस तांबो बोदरा चौक स्थित उसके घर पहुंची. पुलिस को देखकर शंकर ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. उससे बुधलाल अंगारिया को पिस्टल व गोली देने के संबंध में पूछताछ की. वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके घर में बक्सा के ऊपर रखा बैग से एक देसी पिस्टल व दो गोली बरामद किया गया. आरोपी ने बताया कि जयराम हेस्सा ने उसे पिस्टल और गोली घर में रखने को दिया था.

ज्ञात हो कि 24 जुलाई की शाम में शारदा गांव के पास आरोपी बुधलाल अंगारिया और बिरसा गागराई ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel