गुवा. गंगदा पंचायत के दुइया गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा जानुम सिंह चेरोवा ने की. मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की उपस्थिति में पेयजल संकट पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय हुआ कि डीएमएफटी फंड से गांवों और टोलों में डीप बोरिंग और सोलर जलमीनार लगाने के लिए जिला प्रशासन को आग्रह पत्र भेजा जायेगा.पंचायत के बुरुसाई टोला में रसिका चेरोवा, सुकराम चेरोवा, गोगा सिधु के घर के सामने, लुटीबेड़ा टोला में देवेंद्र अंगारिया, सिदिसू मेलगांडी के घर के सामने, दुइया गांव के नीचे टोला में करम सिंह सांडिल के घर के सामने व मुंडा टोला में मुंडा जानुम सिंह चेरोवा के घर के सामने जलमीनार की मांग होगी.
बीते दिनों ग्रामीणों ने किया था आंदोलन :
उल्लेखनीय है कि गंगदा पंचायत में जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने बीते दिनों सलाई चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान मनोहरपुर एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि ग्रामसभा के माध्यम से सूची बनाकर प्रशासन को दें. इस सूची के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. एसडीओ ने कहा था कि दोदारी आसन्न पेयजल आपूर्ति योजना से जो गांव वंचित हैं, वहां एक महीने के अंदर पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा.वादा नहीं निभा रहे संवेदक :
मुखियामुखिया राजू सांडिल ने बैठक में कहा कि आंदोलन के दौरान संवेदक ने जो वादा किया था, वह पूरी तरह से निभाया नहीं जा रहा है. कुछ गांवों में महज औपचारिकता भर का काम हुआ है, जबकि अधिकांश गांव अब भी पानी के लिए जूझ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है