चाईबासा.
अमृतसर (पंजाब) में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित जूनियर अंडर-17 बालक बीसी राय ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम में पश्चिमी सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन में निबंधित सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें प्रिंस बिरुवा, महीदास बास्के, मनोज हेंब्रम, मनोरंजन चांपिया, विजय हेंब्रम, मनसुख राहुल सोय एवं चंदन मुर्मू शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसएसए के महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर व सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा के पदाधिकारी नारायण देवगम, जेनाराम पुरती, अनिल लकड़ा, दामु बानरा, कुलचंद्र कुजूर, अर्जुन बनरा, मानकी कुदादा, सुबोध खंडाईत, लव अल्डा, लालू कुजूर, पंकज खलखो, संत जेवियर्स लुपुंगुटू के प्रधानाध्यापक फादर किशोर लुगुन, कुलदीप कुजूर, विमल कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी है. कुलचंद कुजूर ने बताया कि झारखंड टीम का पहला मुकाबला 20 जुलाई 2025 को मणिपुर के साथ, 22 जुलाई को कर्नाटक के साथ व अंतिम लीग मैच 24 जुलाई को ओडिशा के साथ होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है